Apple प्रोडक्ट प्रेमियों के लिए नई डिस्काउंट ऑफर की घोषणा कर दी गई है। अगर आप बेहद ही कम कीमत में नया Apple iPhone 16 खरीदना चाहते हैं तो आसानी से खरीद सकते हैं। दरअसल Blinkit पर ग्राहकों के लिए छूट की घोषणा की गई है।
बेहद ही कम कीमत में किया गया है लिस्ट
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन को इस प्लेटफॉर्म पर Rs 70,900 में लिस्ट किया गया है। यानी कि इस स्मार्टफोन की ओरिजिनल कीमत Rs 79,990 है जिसपर 11% discount ऑफर दिया जा रहा है।
क्या हैं Apple iPhone 16 के फीचर्स?
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1-inch OLED display दिया गया है। साथ ही इसमें 2556×1179 pixels और 460 ppi की डेंसिटी भी दी गई है। यह स्मार्टफोन IP68 rating के साथ आता है। वहीं इसमें water, splashes, और dust प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं। इसमें 48MP Fusion camera, एक 2x telephoto lens, और एक 12MP ultra-wide camera भी दिया गया है। साथ ही इसमें 12MP TrueDepth फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।