टीकाकृत यात्रियों के लिए सहूलियत
भारत समेत कई देशों ने यात्रा को लेकर नियम में कई तरह की सहूलियत को लागू कर कर दिया है। अब इस लिस्ट में कतर का भी नाम शामिल होने जा रहा है। जिसमे कहा गया है कि Vaccinated citizens और residents को कतर लौटते समय पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लाने की जरूरत नहीं है।
बताते चलें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने Covid-19 ट्रैवल और रिटर्न पॉलिसी में बदलाव किया है। लोकल कतर टाइम के मुताबिक यह नियम 28 फरवरी शाम 7 बजे से लागू हो जाएगा। वहीं कतर न्यूज एजेंसी का कहना है कि संक्रमण में कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
जिन्होंने टीका नहीं लिया है, उनके लिए क्या है नियम
देशों को दो कैटेगरी में बांटा गया है। पहली Standard Health Measures और दूसरी Red-List Health Measures. जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें यात्रा के पहले पीसीआर टेस्ट कराना होगा।