16 वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों के लिए नए नियम जारी किए गए हैं
अबु धाबी में 16 वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों के लिए नए नियम जारी किए गए हैं। इनके लिए पीसीआर टेस्ट में बदलाव किया गया है। Abu Dhabi Department of Education and Knowledge (Adek) ने स्कूलों को एक सर्कुलर जारी करते हुए इसके बारे में जानकारी दी है।
क्या कहा गया है इस सर्कुलर में?
इस सर्कुलर में यह कहा गया है कि 16 से कम उम्र के बच्चों के लिए पीसीआर टेस्ट की वैधता 14 से बढ़ाकर 28 दिन कर दी गई है। 16 या इससे अधिक उम्र के बच्चों को 14 दिन की टेस्ट वैधता को मानना होगा। वहीं 16 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे जो चिकित्सा कारणों से टीका नहीं ले सकते हैं या जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लिया है उन्हें हर सात दिन पर पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत होगी।
अभी फिलहाल बच्चों को टीका देकर उन्हें सुरक्षित करने की कोशिश जारी है।