पूरी खबर एक नज़र,
- कतर में गाइडलाइन जारी
- बढ़ने लगें COVID-19 के मामले
कतर में गाइडलाइन जारी
कतर में Ministry of Public ने आवागमन कर रहे यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। पिछले कुछ सप्ताह में कतर में COVID-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बाद नए गाइडलाइन जारी कर दिए हैं। मंत्रालय ने कहा है कि विदेशों में भी कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है इसीलिए यात्रा के समय खुद का और अपने परिवार का ध्यान रखना जरूरी है।
बताते चलें कि वायरस precautionary restrictions को कतर में भी हटा लिया गया है लेकिन अभी भी सुरक्षा बरतना जरूरी है।
भीड़भाड़ से बचकर रहें
जिस भी देश में यात्रा कर रहे हैं तो वहां की COVID-19 travel policy के बारे में जानकारी अवश्य रखें। इसके अलावा health insurance और टीकाकरण का भी ध्यान रखें। जो लोग स्वस्थ नहीं रहते हैं उन्हें भीड़भाड़ से बचकर रहना चाहिए।