21 छापा मारा जिसमे 165,375 तेल फ़िल्टर सहित Dh10.5 मिलियन (m) कीमत के 300,000 नकली ऑटोमोबाइल पार्ट्स जब्त किए गए

दुबई में अधिकारियों ने पिछले साल 21 छापा मारा जिसमे 165,375 तेल फ़िल्टर सहित Dh10.5 मिलियन (m) कीमत के 300,000 नकली ऑटोमोबाइल पार्ट्स जब्त किए हैं। दुबई के Economic Development Department (EDD) और Al-Futtaim Toyota ने पिछले साल सभी अमीरात के retail shops में छापे मारे।

इससे हादसों की संख्या में बढ़ोतरी होती है

बता दें कि खतरनाक नकली पार्ट्स को हटाना बहुत जरुरी है वरना इससे हादसों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। छापेमारी के दौरान Dh310,000 जुर्माने भी लगाए गए थे। वाहनों में नकली पार्ट्स का इस्तेमाल होने के कारण न जाने कितने लोग परेशान होते हैं। वहीँ इससे वाहनों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है और वह जल्दी खराब हो जाते हैं।

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment