कई युवाओं के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया
रेलवे में जॉब देने के नाम पर कई युवाओं के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने स्कैम का खुलासा करते हुए कहा है कि इसके करीब 28 बेरोजगार युवाओं से ₹2.5 crore की ठगी की गई है। सभी पीड़ित तमिल नाडु के हैं जिनसे रेलवे में जॉब देने के नाम पर कुल मिलाकर ₹2.5 crore रुपए ले लिए गए हैं। आरोपियों ने एक महीने की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद रेलवे में जॉब का वादा किया था और बदले में लाखों रुपए लूट लिए थे।
पीड़ितों से ₹2 lakh से ₹24 lakh रुपए मिलाकर कुल ₹2.5 करोड़ रुपए की ठगी की गई है
बताते चलें कि Delhi Police के Economic Offences Wing (EOW) में दर्ज किए गए शिकायत के मुताबिक पीड़ितों से ₹2 lakh से ₹24 lakh रुपए मिलाकर कुल ₹2.5 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। सभी 28 पीड़ित Tamil Nadu के हैं। हैरानी की बात यह है कि पीड़ितों से एक महीना रोज 8 -8 घंटे तक New Delhi Railway station पर काम भी कराया गया है।
8 -8 घंटे ट्रेन और उसके कोच गिनने का काम भी दिया गया था
इस मामले की शिकायत 78 वर्षीय ex-serviceman, M Subbusamy ने की है। उन्होंने बताया कि अपने रिटायरमेंट के बाद वह युवाओं को जॉब ढूंढने में मदद करते थे। आरोपियों को ट्रेनिंग भी दी गई, उन्हें ट्रेन और उसके कोच गिनने की ड्यूटी दी गई थी। मामले की जांच जारी है।