रेलवे यात्रा के दौरान अगर आप इस नियम को जान जाएंगे तो आप कभी भी खाने पीने के लिए तय मूल्य से ज्यादा पैसे नहीं देंगे. साथ ही साथ आपको मुफ्त में भी खाना खाने का सुविधा मिलेगा. रेल यात्रा के दौरान उपयोग होने वाले सबसे जरूरी नियम को जानिए.
अक्सर रेल यात्रा के दौरान आपने खाना खरीदा होगा और आपने उसका बिल नहीं मांगा होगा. साथ ही साथ आपने यह भी जरूर नोटिस किया होगा कि रेलवे में दिए जा रहे खाने का मूल्य सामान्य बाजार के मूल्य से दोगुना या उससे भी ज्यादा है.
रेलवे अधिनियम कानून के तहत आप रेलवे में कुछ भी सामान खरीदते हैं तो उसके लिए आप बिल मांग सकते हैं. बिल मांगने के उपरांत अगर कोई आपको बिल नहीं मुहैया कराएं तो ऐसी स्थिति में आप पेमेंट देने से मना कर सकते हैं.
सबसे खास बात माने जाने वाले दिन में आप से चार्ज किए गए सारे पैसे रेलवे के द्वारा तय किए गए मूल्य के अनुरूप होता है जिसके वजह से आपका तय मूल्य से ज्यादा पैसा नहीं देना होगा. इस क्रम में रेलवे से अगर आपने कोई उपयोग का सामान भी ख़रीदा है और आपको बिल उसका नहीं मिला है तो आप उसको No Bill No Payment के क़ानून के अनुसार आप मुफ़्त में घर उसको ले जा सकते हैं.