देश में मेट्रो सिटी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी मुहैया कराने वाली रैपिड मेट्रो का संचालन अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा. रैपिड मेट्रो के संचालन के शुरुआत के साथ ही दिल्ली आना जाना महा 40 मिनट का खेल हो जाएगा.
रैपिड मेट्रो प्रथम चरण में इस रूट पर होने जा रही है चालू.
देश की पहली रैपिड रेल गाजियाबाद से दुहाई के बीच दौड़ेगी. इस रूट पर रैपिड मेट्रो के ट्रायल संचालन पूरे कर लिए गए हैं. सुपरफास्ट कनेक्टिविटी के जरिए मेट्रो से भी तेज गति प्रदान करने वाले रैपिड मेट्रो एनसीआर क्षेत्र को और तेज रफ्तार मुहैया कराएगी.
गाजियाबाद पहुंचने में लग जाता था 2 घंटा.
जाम के कारण गाजियाबाद से दिल्ली पहुंचने में लोगों को पहले 2 घंटे तक का समय लग जाता था. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के शुरू होने के साथ ही यह सफर महज गाजियाबाद तक के लिए 1 घंटे में पूरा किया जाने लगा.
जल्द ही रैपिड रेल के माध्यम से दिल्ली से मेरठ की दूरी महज 40 से 45 मिनट में पूरी कर ली जाएगी जिसे पूरा करने में बिना एक्सप्रेसवे के 4 घंटे लगते हैं और एक्सप्रेस में कैसा लगभग 2 घंटे लगते हैं.
रूट की लंबाई और किराए की जानकारी
पूरा कॉरिडोर 82 किलोमीटर लंबा होगा। इस कॉरिडोर में 25 स्टेशन होंगे। दुहाई-साहिबाबाद लाइन अगले जून में चालू होगा। दुहाई-साहिबाबाद सेक्शन 17 किलोमीटर लंबा होगा। इस सेक्शन में चार स्टेशन होंगे- साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलदार और दुहाई। दो रुपये प्रति किमी की दर से किराया लिया जाएगा। इसका मतलब है कि पूरे दिल्ली-मेरठ ट्रांजिट का खर्च 160 रुपये और दुहाई-साहिबाबाद ट्रांजिट का खर्च 34 रुपये होगा।