Rapid Rail Noida Project Approved. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गाजियाबाद से रैपिड रेल से जोड़ने की योजना को प्रदेश सरकार की मंजूरी मिल गई है। इसके तहत, 72.2 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में रेल चलाई जाएगी, जो गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट, परी चौक होते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचेगी। इस रूट से ग्रेनो वेस्ट, ईस्ट और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र जुड़ेगा।

यह प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा किया जाएगा, जिसमें करीब 16,189 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाने की जिम्मेदारी NCRTC को सौंपी गई है।

प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्राधिकरणों के साथ ऑनलाइन बैठक की, जिसमें गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने की मंजूरी दे दी गई। NCRTC की फिजबिलिटी रिपोर्ट को पास कर दिया गया।

गाजियाबाद आरआरटीसी से वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक चलने वाली रैपिड रेल का निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य 2031 रखा है। इसके प्रथम चरण का काम गाजियाबाद से कासना तक किया जाएगा।

इस रूट में होंगे कई स्टेशन

  1. Ghaziabad,
  2. South Ghaziabad,
  3. Sector Four Greater Noida West,
  4. Sector Two,
  5. Knowledge Park Five,
  6. Surajpur,
  7. Pari Chowk,
  8. Ecotech Six,
  9. Dankaur, और
  10. sectors 18, 20, 21 Yamuna Authority
  11. Noida International Airport.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment