टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बुधवार को कहा कि समूह सेमीकंडक्टर चिप निर्माण के क्षेत्र में भारत में बहुत जल्द अपनी फैब (fab – fabrication plant) की घोषणा करेगा। उन्होंने “इंडियाज लीडरशिप इन ए पिवोटल डिकेड” पर 20वें अनंतरामकृष्णन मेमोरियल लेक्चर के दौरान यह घोषणा की और कहा कि “यह एक बहुत बड़ा निवेश होगा।” चंद्रशेखरन को इस दौरान MMA-अमलगमेशन बिजनेस लीडरशिप अवार्ड 2023 से भी सम्मानित किया गया।
हालांकि चंद्रशेखरन ने सेमीकंडक्टर फैब यूनिट की विस्तृत योजनाओं पर कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने इतना ज़रूर कहा की “…हम मल्टीपल नोड्स का उत्पादन करेंगे।”
अनुमान लगाया जा रहा है कि टाटा समूह गुजरात के धोलेरा में अपने प्रस्तावित चिप फैब्रिकेशन प्लांट के लिए ताइवान की दो प्रमुख चिप निर्माता कंपनियों – पॉवरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन (PSMC) और UMC ग्रुप में से किसी एक के साथ साझेदारी कर सकता है।
भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण की क्षमता बढ़ाने पर चंद्रशेखरन के विचार:
उन्होंने कहा कि एडवांस मैन्युफैक्चरिंग सहित सप्लाई चेन को फिर से परिभाषित किया जा रहा है और भारत अपने आकार, जनसांख्यिकी और अन्य लाभों के साथ इसका लाभ उठाने के लिए बहुत अच्छी तरह से तैयार होगा।
टिप्पणी: सेमीकंडक्टर चिप्स आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स की रीढ़ हैं। भारत सरकार मेक इन इंडिया के अंतर्गत सेमीकंडक्टर चिप के घरेलू उत्पादन पर बल दे रही है। टाटा समूह का यह कदम भारत के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हो सकता है। इस से देश में सस्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद हासिल होगा जिसमें TV, Mobile समेत अन्य उपकरण शामिल होंगे।