राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी
राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार के तरफ से खुशखबरी सुनाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में APL (Above Poverty Line) राशन कार्ड धारकों के लिए यह खबर जरूरी है। अब इस कार्ड का लाभ उठा रहे लाभुकों को 1 किलो अधिक चावल दिया जाएगा। 12 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को 10 रुपए प्रति किलो राशन वितरण किया जाता है।
अब अधिक मिलेगा चावल और आटा भी मिलना शुरू
बताते चलें कि सरकार के द्वारा इन लाभुकों को 7 किलो ग्राम चावल मिलता था। लेकिन अब इस अमाउंट को बढ़ाकर 8 किलो कर दिया जाएगा यानी कि मार्च से इन्हें 7 के बजाए 8 किलो चावल मिलेगा। इसके अलावा अब इन्हें 15 किलो आटा भी मिलना शुरू हो गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी राशन APL कार्ड धारक और BPL (Below Poverty Line) कार्ड धारक, दोनों को दिया जाता है। लेकिन फर्क बस इन्हें दिए जाने वाले राशन की मात्रा में होता है।