सोलन. हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में अब भी ऐसे राशन कार्ड लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई है. अगर यह लोग 30 सितंबर तक ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो इनका राशन कार्ड (Ration Card) अस्थाई रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा.

जिला सोलन में अब तक 67% ही राशन कार्ड लाभार्थी ई-केवाईसी (E-KYC) करवा पाए हैं, लेकिन बाकी लोग इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं. कई बार जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक निर्देश भी जारी कर चुके हैं, लेकिन लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.

अब खाद्य आपूर्ति विभाग ने जिला के राशन कार्ड होल्डरों की उदासीनता को देखते हुए 30 सितंबर तक का अल्टीमेटम दे दिया है. यदि राशन कार्ड के सभी उपभोक्ता तय समय सीमा तक अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उनका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा.

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि जिला में करीब 67% लाभार्थियों ने ही अब तक ई-केवाईसी करवाई है. इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अब उपभोक्ताओं को 31 सितंबर का समय दिया गया है.

इस समय अवधि तक अपनी उचित मूल्य की दुकान पर ई-केवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.