सरकारी योजनाओं का चुनिंदा लोगों को मिलता है लाभ
आजकल अनाज पानी समेत तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण आम जनता को किस कदर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह किसी से छुपा नहीं है। हालांकि, सरकार की तरफ से जरूरतमंदों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन कुछ चुनिंदा लोगों को ही इसका लाभ मिल पता है, यानी कि लाभ उठाने के लिए आपके पास कार्ड होना चाहिए।
पहले दो लीटर सरसों का तेल मुफ्त में देने का था नियम
बीपीएल (BPL) राशन कार्डधारकों और अंत्योदय कार्ड धारकों (AAY) की मदद से जरूरतमंदों को मदद करने की कोशिश की जाती है। कार्ड धारकों को मुफ्त में गेहूं और चावल दिया जाता है। आपको याद होगा कि इस योजना के तहत अनाज के साथ दो लीटर सरसों का तेल मुफ्त में देने का नियम था। अनाज तो दिया जाना जारी रहा लेकिन सरकार ने बढ़ती कीमतों के कारण तेल के वितरण को जून 2021 में बंद कर दिया था और इसके बदले में 250 रुपये महीना दिया जाता था।
अब हरियाणा सरकार ने इस बाबत लिया फैसला
अब हरियाणा सरकार ने तेल के बदले इस 250 रुपए की जगह लाभुकों को अधिक रकम देने पर विचार कर रही है। अब BPL और AAY राशन कार्ड का लाभ उठा रहे 32 लाख परिवारों को बढ़ा हुआ रकम दिया जाएगा यानी कि इन्हें 250 की जगह 300 रुपया देने का विचार किया जा रहा है।