अगर आप पैसों को इन्वेस्ट करने के लिए Fixed Deposit का सहारा लेते हैं तो आपको और बढ़िया Interest Rates Return मिल सकता है. बैंक में Sweep In की सुविधा भी होती है जिसकी जानकारी काफी कम लोगों को होती है विशेष रुप से जानेंगे Sweep In High Interest Rates FD के बारे में.
Sweep In FD के बारे में जानिए.
इस सुविधा से आप अपने मौजूदा से भी अकाउंट के पैसे को अपने अकाउंट में रखते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर ले सकते हैं. इस सुविधा से आपको सबसे उच्चतम और बेहतरीन ब्याज दर अपने सेविंग अकाउंट पर मिल जाता है.
Sweep In FD के ब्याज दर.
इस सुविधा में मिलने वाला ब्याज दर आपको सामान्य फिक्स डिपाजिट ब्याज दरों के बराबर ही होता है लेकिन सेविंग अकाउंट में पैसे रहते हुए 1 तरीके से यह ब्याज लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है और उन्हें अपने पैसे इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं होती है.
अमूमन अभी बैंकों में 7% से लेकर 9% तक ब्याज दरें मुहैया कराई जा रही हैं. बड़े प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक जहां 7% का ब्याज मुहैया करा रहे हैं वही स्मॉल फाइनेंस बैंक इत्यादि 9% तक का ब्याज मुहैया करा रहे हैं.
Sweep In FD के ख़ासियत.
सेविंग अकाउंट में पैसे रहते हुए भी यहां फिक्स्ड डिपॉजिट में स्वीप कर जाते हैं जिसकी वजह से आपको बेहतरीन ब्याज तो मिलता ही है साथ ही साथ आपको विथड्रावल (Withdrawal) पर किसी भी प्रकार का जुर्माना नहीं लगता है.
इसके साथ ही आप अपने पैसे कभी भी उपयोग करने पर निकासी कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी प्रकार का फिक्स डिपाजिट तोड़ना जैसा कोई कार्य नहीं करना होता है.
कौन से बैंक देते हैं यह सुविधा.
इस प्रकार की सुविधाएं भारतीय बैंकिंग सिस्टम में मूलभूत रूप से जुड़ी हुई हैं और भारत के किसी भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेगुलेटेड बैंक में यह सुविधा आसानी से पाई जा सकती हैं. SBI, HDFC, ICICI समेत सारे स्मॉल फाइनेंस बैंक इत्यादि इस सुविधा को मुहैया कराते हैं.
कई बैंक ऑटोमेटिक मोड (Auto Sweep In) में इस सुविधा को मुहैया कराते हैं जिसमें आप बैंक को एक न्यूनतम राशि बता देते हैं जिसके उपरांत उससे ऊपर जाने वाली सारी राशियों को ऑटोमेटिक तरीके से बैंक खुद ही फिक्स डिपॉजिट कर देता है और आपको जरूरत पड़ने पर एटीएम से निकासी करने पर वह पैसे बाहर भी निकल जाते हैं.