राशन कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी
अगर आप भी राशन कार्ड (Ration Card) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। राशन लेने वाले लोगों के फायदे के लिए एक फैसला लिया गया है। राशन वाले डीलरों को इस नियम को मानना ही होगा। इससे घपलेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी। कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोगों के साथ धोखेबाजी का मामला आता है।
रोक लगाने के लिए यह फैसला लिया गया
बताते चले कि इसी को रोक लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है। अब राशन डीलर को इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट को रखना होगा। सरकार ने अब राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल लगाना भी अनिवार्य कर दिया है।
अब इलेक्ट्रॉनिक तराजू का करना होगा इस्तेमाल
इसकी मदद से आसानी से राशन का वितरण हो जायेगा। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (National Food Security Law) के तहत इलेक्ट्रॉनिक तराजू रखने को अनिवार्य कर दिया है। ग्राहकों ने शिकायत की थी कि राशन कम तौला जा रहा है। इसलिए यह फैसला लिया गया है।