RattanIndia Power के शेयर देखते ही देखते आज 19.15% चढ़े. पिछले 6 महीनों की तुलना की जाए तो कंपनी ने 41.77% का मुनाफा अपने शेयरधारकों को लौट आया है वहीं पिछले 1 महीने में कंपनी ने 77.78 प्रतिशत का मुनाफा अपने शेयर निवेशकों को कराया है. कंपनी ने अपना लोन जैसे ही घटा या वैसे ही देखते ही देखते हैं शेयर बाजार में इस कंपनी के शेयर भयंकर तेजी से उछाल गए.
52 सप्ताह का निचला स्तर इस कंपनी के शेयर का 2.8 रुपए है वही कंपनी आज 52 सप्ताह के सबसे उच्चतम स्तर 5.65 के करीब जाकर 5.60 रुपए पर बंद हुआ. 28 मार्च को इस शेयर की कीमत महज 2.85 रुपए थी वही आज इस शेयर की कीमत 5.6 रुपए है. पिछले 4 महीने में देखें तो इससे अपने न्यूनतम दोगुना मुनाफा निवेशकों को दिया है.
मल्टीबैगर कि जैसा निकल रहा है रिटर्न.
भारत में बढ़ रहे इलेक्ट्रॉनिक आइटम और उसके प्रयोग के कारण पावर सेक्टर कंपनियों को जबरदस्त डिमांड मिला है जिसके वजह से हर क्षेत्र के पावर सेगमेंट की कंपनियां अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. पिछले 5 साल की बात की जाए तो इस कंपनी ने जहां 57.75% का रिटर्न मुहैया कराया है वही पिछले 5 दिनों में 38.27% का रिटर्न कंपनी ने मुहैया कराया है.
आगे खरीदना और रहेगा सकारात्मक.
विशेषज्ञ कहते हैं कि इस कंपनी के भीतर कर्ज को कम करने के लिए कई उपाय किए गए हैं और फल स्वरूप आज 1114 करोड़ रुपए के पेमेंट कोटक महिंद्रा बैंक के साथ मिलकर किया गया है. रतन इंडिया पावर ने स्टॉक एक्सचेंज को अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कंपनी ने कोटक महिंद्रा बैंक के अगुवाई वाले एक ट्रांजैक्शन में 1114 करोड़ों रुपए का लोन जुटाया है.
कंपनी के पास मौजूदा समय में महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के साथ फुल पावर परचेज एग्रीमेंट है. 1350 मेगा मार्ट अमरावती पावर प्लांट विशेषज्ञों के अनुसार खरीदने के लिए अच्छा सौदा साबित हो सकता है इस पर नजर बनाए रखना उचित होगा.