आरबीआई के द्वारा जारी गाइडलाइंस का सभी बैंकों को पालन करना अनिवार्य है। अगर कोई बैंक में गाइडलाइन का पालन नहीं करता है तो उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आरबीआई के द्वारा सभी बैंकों के लिए गाइडलाइन तय हैं जिनके आधार पर बैंक अपना काम करते हैं। आरबीआई के द्वारा जारी नियमों के उल्लंघन की स्थिति में बैंकों पर जुर्माना भी लगाया जाता है और उनका लाइसेंस भी कैंसल किया जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार Reserve Bank of India (RBI) ने 10 नवंबर को दो non-banking finance companies (NBFCs) का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
किन कंपनियों के नाम हैं इस लिस्ट में शामिल?
बताते चलें कि इस लिस्ट में Ford Credit India Pvt Ltd, Acoustic Commercial Pvt Ltd, VSG Trade Pvt Ltd, और Centrum Microcredit Ltd के नाम शामिल हैं। इसके अलावा National Trust Housing Finance Ltd का भी लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। इनपर आरबीआई के द्वारा जारी कई तरह के गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप लगा है।
तत्काल प्रभाव से इन NBFC में वित्तीय कार्यों पर रोक लगा दी गई हैं। अगर आप भी इन NBFCs से संबंध रखते हैं तो असर आप पर भी होगा।