दीवाली के मौके पर बंपर डिस्काउंट के साथ सामान खरीदने का मौका
संयुक्त अरब अमीरात में 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर ग्राहकों के पास बंपर डिस्काउंट में सामान खरीदने का मौका मिल रहा है। 11.11 sale में खरदीदारी पर आप अपने पैसे बचा सकते हैं। यहां पर आपको personal care, electronics, toys, health और nutrition सहित कई तरह के प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।
डिस्काउंट के साथ इन्हें आप इंस्टॉलमेंट में भी पेमेंट कर सकते हैं। Dh1 तक कम में भी कई प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। Amazon UAE की तरफ से भी electronics, home, kitchen, beauty, और fashion सहित 30 से अधिक कैटेगरी पर सेल की घोषणा की गई है। यहां ग्राहक 12 नवंबर तक 70 फीसदी तक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
Dh1 से लेकर Dh9 तक में पाएं कई प्रोडक्ट
इस बात की जानकारी दी गई है कि Dh9 तक में आपको टॉप्स और टी शर्ट मिल रहा है। Noon.com से प्रोडक्ट्स की खरीददारी पर आप 70 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। पर्सनल केयर और टॉयज सहित कई प्रोडक्ट पर बड़ी छूट मिल रही है।
AliExpress की तरफ से free shipping की भी सुविधा दी जा रही है। सेल 11 नवंबर से शुरू हो रही है और 18 नवंबर तक ही चलने वाली है।