वैश्विक स्तर पर चल रहे बैंकिंग संकट के मद्देनजर भारत के बैंकों में होने वाली हर हलचल पर लोगों का ध्यान केंद्रित हैं. ऐसी स्थिति में बैंक से जुड़े हुए सारे खबरों को लोग ध्यान पूर्वक पढ़ रहे हैं. नया मामला भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक HDFC बैंक से जुड़ा हुआ है. यह वह बैंक है जिसमें लाखों नहीं करोड़ों लोगों के खाते हैं देश भर में हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे नहीं डूबने वाली श्रेणी में भी रखा है लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ही इस बैंक के ऊपर जुर्माना लगा दिया है.
HDFC पर RBI का जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) के कुछ प्रावधानों को पूरा नहीं करने के लिए हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी) पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरबीआई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी की 31 मार्च, 2022 को वित्तीय स्थिति के आधार पर एनएचबी ने कंपनी का सांविधिक निरीक्षण किया था।
RBI ने किया था Inspection
आरबीआई ने बयान में बताया कि निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ कि कंपनी 2019-20 के दौरान कुछ जमाकर्ताओं की परिपक्व जमा राशि को उनके नामित बैंक खातों में स्थानांतरित नहीं कर सकी। बयान के अनुसार, इसके बाद कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था कि क्यों न उसपर जुर्माना लगाया जाए। इसमें कहा गया, “कंपनी के जवाब पर विचार करने के बाद, रिजर्व बैंक इस नतीजे पर पहुंचा कि प्रावधानों को नहीं मानने का आरोप पर्याप्त है और उसपर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।