UPI पेमेंट लिमिट को लेकर दी गई नई जानकारी

शुक्रवार को Reserve Bank of India ने UPI लिमिट को लेकर एक नई जानकारी दी है। मिली जानकारी के अनुसार आरबीआई ने अब UPI पेमेंट लिमिट को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है। RBI Governor Shaktikanta Das ने कहा है कि इससे शिक्षा और मेडिकल संबंधित UPI पेमेंट में काफी मदद मिलेगी।

बताते चलें कि Monetary Policy Committee (MPC) की घोषणा के दौरान उन्होंने कहा है कि अलग-अलग कैटेगरी की यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिमिट पर रिव्यू किया जाता है। इसी करीब में यह विचार किया गया है कि शिक्षण संस्थान और अस्पताल में UPI पेमेंट की लिमिट 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है।

लोगों को पसंद आया नया फैसला

इस बात की जानकारी दी गई है कि आरबीआई के द्वारा लिए गए इस फैसले से ग्राहक काफी खुश हैं। इसकी मदद से बड़ी पेमेंट को आसानी से किया जा सकेगा। मौजूदा UPI पेमेंट लिमिट की बात करें तो National Payments Corporation of India (NPCI) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि नॉर्मल पेमेंट के लिए UPI ट्रांजैक्शन लिमिट 1 लाख रुपए प्रति ट्रांजैक्शन तय किए गए हैं।

वहीं capital markets, collections, insurance, और foreign inward remittances जैसी कैटेगरी के लिए यह लिमिट 2 लाख रुपए तय की गई है। Initial Public Offering (IPO) और Retail Direct Scheme के लिए लिमिट 1 लाख रुपए है।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment