FD में निवेश साबित होगा लाभकारी
फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना आपके लिए बेहद ही लाभकारी साबित होगा। लोग इसे एक सुरक्षित निवेश के तौर पर देखते हैं। मिली जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के द्वारा दी जाने वाली स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की समय सीमा अब समाप्त होने वाली है। अगर आप अधिक ब्याज दर का मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इन स्कीम में निवेश कर 7 फीसदी से अधिक ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं।
इन स्कीम पर 7 फीसदी से अधिक मिलेगा ब्याज दर
बताते चलें कि इन स्कीम पर 7 फीसदी से अधिक ब्याज दर का लाभ मिलेगा। इस अमृत कलश स्कीम पर सीनियर सिटीजन को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। इसके लिए ग्राहकों को 400 दिन के लिए रकम फिक्स करनी होगी। इसमें आप अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक की एफडी कर सकते हैं। स्कीम की वैधता 31 दिसंबर, 2023 यानी कि इसी महीने खतम होने वाली है।
इसके अलावा भी कई ऐसे स्कीम हैं जो ग्राहकों को बढ़िया ब्याज दर देते हैं जैसे कि SBI ‘वीकेयर’ स्कीम। इसके सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के फिक्स डिपॉजिट पर 50 बेसिस पॉइंट्स एक्स्ट्रा का लाभ दिया जाएगा।