आरबीआई के द्वारा बैंकों पर लगाया जाता है भारी जुर्माना
RBI के द्वारा दिए निर्देशों का उल्लंघन करने पर बैंकों पर कार्यवाही की जाती है। हाल फिलहाल ही कई बैंकों और एनबीएफसी (NBFC) के खिलाफ जुर्माना लगाया गया है। इन सभी पर कई तरह के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है।
RBI ने एक और बैंक पर भारी जुर्माना लगाया है। इस बैंक पर कई उल्लंघन के आरोप लगे हैं। एचएसबीसी बैंक (HSBC Bank) पर 1.73 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। इस तरह की खबरों से ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसका असर किसी भी तरह से ग्राहकों पर नहीं पड़ता है।
HDFC पर भी लगाया गया था जुर्माना
बताते चलें कि कुछ ही समय पहले एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd.) और आरबीएल बैंक लिमिटेड (RBL Bank Ltd.) पर भी 2.27 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। दरअसल, बैंक ने क्रेडिट कार्डों के संबंध में गलत जानकारी दी थी जिसके बाद उसपर भारी जुर्माना लगाया गया है।
आरबीएल बैंक पर बैंकों के क्रेडिट कार्ड ऑपरेशंस, रिस्क मैनेजमेंट (Risk Management) और फाइनेंशियल सर्विस की आउटसोर्सिंग आदि से संबंधित गड़बड़ी के कारण जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा बैंक ने वसूली एजेंट से संबंधित नियमों का भी उल्लंघन किया था।