कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है यह Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन
जल्द ही भारत में कम्पनी Lava Agni 2 5G को लॉन्च करने वाली है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। थोड़ी देर इंतजार के बाद आप इसे खरीद पाएंगे। Lava Agni 5G को कंपनी ने नवंबर 2021 में लॉन्च किया था और कंपनी अब इसके दूसरे वर्जन को लॉन्च करने वाली है। आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
क्या होंगे Lava Agni 2 5G के स्पेसिफिकेशन?
Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में 120HZ का रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच की ऐमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 8GB RAM और 256GB की स्टोरेज मिल सकता है। बैटरी की बात करें तो 44W के वायर्ड चार्जर सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
बात कैमरे की करें तो 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। फोन में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 16 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा।