आरबीआई के द्वारा लगाई गई पेनाल्टी

आरबीआई के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन बैंकों के लिए अनिवार्य है। अगर कोई बैंक के नियमों का पालन नहीं करता है तो उस पर आर्थिक दंड लगाया जाता है साथ में बैंकों का लाइसेंस भी कैंसिल किया जा सकता है। आरबीआई के द्वारा एक non-banking financial company (NBFC) सहित कोऑपरेटिव बैंकों पर जुर्माना लगाया है।

इन co-operative banks पर लगा है जुर्माना

Nasik Merchant’s Co-operative Bank Ltd, Mehsana Urban Co-operative Bank Ltd, Sangli Sahakari Bank Ltd, Pudukkottai Co-operative Town Bank Ltd और Sappers Finance and Consultancy Private Ltd पर आर्थिक जुर्माना लगाया गया है।

आरबीआई ने Mehsana Urban Co-operative Bank Ltd पर 15 लाख का जुर्माना लगाया है। Nasik Merchant’s Co-operative Bank Ltd पर ₹48.30 लाख का जुर्माना लगाया है। Sangli Sahakari Bank Limited पर ₹2.00 lakh और Pudukkottai Co-operative Town Bank Ltd पर ₹25,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। Sappers Finance and Consultancy Pvt Ltd पर ₹1.50 lakh का जुर्माना लगाया गया है। इन सभी पर आरबीआई के की तरह के नियमों के उल्लंघन का आरोप है।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment