तस्करी के मामले में आरोपियों को किया गया गिरफ्
Indira Gandhi international airport पर तस्करी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के कस्टमर अधिकारियों ने 4204GMs सोना बरामद किया है। बेंगलुरु से भारत एक भारतीय नागरिक के पास यह सोना बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बरामद किए गए सोने की कीमत 2.24 Crores रुपए है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1726752096156869063?t=2DXjsY3Ke_YqTTbp-1aFGQ&s=08
इसी तरह के एक और मामले में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ही तीन भारतीय नागरिक को भारी मात्रा में सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास 1365 gms सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत Rs. 74,99,098/- है। आरोपी बैंगकॉक से आए थे। Customs Act, 1962 के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पहली बार नहीं है जब भारत में विदेश से सोने की तस्करी की कोशिश की गई है। पहले भी खड़ी समेत कई देशों से भारत में सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1726849676601872503?t=JS30OIWXPDqKaeAS0otamA&s=08