लगातार बढ़ रहे फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों के बावजूद अगर आपने पिक डिपाजिट अभी तक नहीं कराया है तो आपके लिए अभी भी खुशखबरी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बढ़ाए गए रेपो रेट का असर महंगाई के ऊपर दिखने लगा है और मुद्रास्फीति कम होने लगी है. मोनेटरी पॉलिसी कंट्रोल के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कल सोमवार 6 फरवरी को फिर से बैठक करने जा रही है जिसके बाद फिक्स डिपाजिट समेत अन्य दरों में भी बदलाव संभव है.
इतना बढ़ेगा ब्याज दर
विशेषज्ञों का मानना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा किए जा रहे मॉनेटरी पॉलिसी रेपो रेट को 0.25% से 0.5% और बढ़ाया जाएगा. इस बढ़ोतरी के साथ ही डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज दर सारे बैंकों में पुनः निर्धारित होगा और लोगों को ज्यादा बढ़िया ब्याज मुहैया होगा.
अभी 8% तक मिला रहा हैं ब्याज
मौजूदा समय में बड़े प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक 7.0% से 7.5% तक का ब्याज दर उपलब्ध करा रहे हैं वही नए प्राइवेट बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक 8% तक के ब्याज दर का लाभ अपने ग्राहकों को दे रहे हैं.
यहाँ जानिए: RBI के 23 बैंक जो 8% तक का देते हैं FD Interest Rate. SBI, HDFC, ICICI वाले भी दे रहे हैं तगड़ा ब्याज
9% तक जा सकता हैं ब्याज
ऐसी स्थिति में अगर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा और रेपो रेट पढ़ाया जाता है तो बड़े प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंकों में फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज 7.5% से लेकर 8% तक हो सकता है वहीं अन्य बैंकों के ब्याज दर 8.5% से लेकर 9% तक जा सकते हैं.
10% तक के ब्याज वाला स्कीम: Unnati Fixed Deposit में मिल रहा हैं तगड़ा 10% का ब्याज दर. सुरक्षा, अवधि और रेट का टेबल जानिए
केआर सकते हैं फिर से डिपाजिट
अगर अभी तक आपने फिक्स डिपाजिट नहीं किया है तो आपके लिए मौका गया नहीं है बल्कि फिर से बड़े हुए ब्याज दरों पर फिक्स डिपाजिट कर आने का मौका आने वाला है. कल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बैठक के ऊपर ध्यान रखें और उसके द्वारा लिए गए फैसलों पर जल्द ही आपको नया ब्याज दर मिलेगा.