किसी भी बैंक में अगर आप खाते रखे हैं तो आपको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए आदेश का पालन करना होगा. पालन नहीं करने वाले लोगों के खाते फ्रिज किए जाएंगे. पैसे निकालने में दिक्कत होगी. जारी हुए नए आदेश को लेकर जब हमने एक बैंक में इंक्वायरी की तब कई बातें निकल कर सामने आई हैं.
इन लोगों के खाते हो सकते हैं फ्रिज.
कोरोनावायरस से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च 2022 तक केवाईसी अपडेट कराने के लिए समय दिया था. इसके बावजूद कई लोगों ने अपने केवाईसी अपडेट नहीं कराए हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऐसे लोगों के खातों के ऊपर कड़ी निगरानी रखने को आदेश दे दिया है और साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर इनके खातों को फ्रीज करने के लिए भी कहा है.
ऐसी स्थिति में वह लोग फँसेंगे जो बैंक में ज्यादा बैलेंस रखे हैं अर्थात जिनके खाते में ज्यादा पैसे पड़े हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आपने पहले कार्यवाही में ट्रस्ट के नाम पर खोले गए खाते, एसोसिएशन के नाम पर खोले गए खाते, और साथ ही तहत हाई नेटवर्थ वाले इंडिविजुअल लोगों के अकाउंट को निगरानी में रखने का आदेश दिया है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भारत के सभी बैंकों को आदेश दिया है कि वह जून 2023 से पहले अपने ऐसे ग्राहकों के केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करें।