गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो गई है और इसी क्रम में मौसम विभाग ने कहा है कि इस बार गर्मी लगभग हर शहरों में अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ेगी. मतलब तो आप सब समझ चुके होंगे कि घर में इस बार आपको घर के भीतर भी रुलाएगी और बाहर जाने वाले को भी रुलाएगी. ऐसे में एयर कंडीशन की डिमांड मार्केट में और बढ़ रही है और हमने आपके लिए सबसे सस्ता एयर कंडीशन का डिटेल लाया है.
Amazon पर बिक रहा है सबसे सस्ता 1 Ton AC
इस वक्त सबसे सस्ता 1 टन एसी अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आप अमेजॉन का रुख कर सकते हैं जो कि महज ₹22395 के कीमत पर लिस्ट है लेकिन आप इसे ₹17496 की कीमत पर ला सकते हैं इसके अलावा में 12 सो ₹50 का अतिरिक्त डिस्काउंट आप ले सकते हैं जिसके वजह से इसकी कीमत ₹16000 आएगी.
Lloyd AC 1 Ton Amazon की पूरी जानकारी.
लॉयड कंपनी का यह एयर कंडीशन पूर्ण रूप से कॉपर वायरिंग कैलाश है और विंडो फिटिंग के साथ आता है । एयर कंडीशन 2 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ उपलब्ध है. प्रोडक्ट के साथ 1 साल की वारंटी भी है. सबसे खास बात यह है कि यह एयर कंडीशन 48 डिग्री तापमान तक में आसानी से कार्य करते रहता है और देखते ही देखते कमरे को ठंडा कर देता है.
चल रहा कार्ड ऑफर और अन्य डिस्काउंट की जानकारी.
इस एयर कंडीशन पर अभी एचडीएफसी बैंक से खरीदारी करने पर 1250 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट उपलब्ध है.
एयर कंडीशन की खरीदारी करने वाले लोगों को जीएसटी सुविधा के तहत महज ₹17496 खरीदने और जीएसटी चुकाए गए पैसे को क्लेम करने की व्यवस्था है.
दोनों ऑफर को मिलाने के उपरांत ₹16000 में एयर कंडीशन खरीदा जा सकता है.
EMI NO COST OFFER
वही बात अगर EMI की करें तो महज ₹1070 के मासिक किस्त पर इस एयर कंडीशन को आप घर ले जा सकते हैं जिसमें किसी भी प्रकार का ब्याज उपभोक्ता को नहीं देना है.
जीएसटी वाले को मिल रहा है 28% का सीधा डिस्काउंट.
अगर आप खरीदारी करने से पहले जीएसटी नंबर ले रखे हैं तो आप उसका उपयोग करके आसानी से अपने 28% अतिरिक्त बचत कर सकते हैं और इसके लिए आपको अमेजॉन बिजनेस पर रजिस्टर करना होगा.
प्रोडक्ट का लिंक और उसके अन्य जानकारी नीचे दे दी गई है.