RBI ने इन बैंकों पर लगाया प्रतिबंध
RBI के द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ही बैंकों को काम करना रहता है। ऐसे में अगर कोई बैंक उन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे पाबंदी समेत कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। हाल ही में इसी तरह का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Reserve Bank of India (RBI) ने 5 cooperative बैंको पर पाबंदी लगा दी है।
बताते चलें कि यह पाबंदी 6 महीने के लिए लगाई गई है जिसमें बैंकों पर लोन देने, किसी तरह के इन्वेस्टमेंट करने, आरबीआई के बिना अनुमति के काम करने पर पाबंदी होगी।
इस बैंक के ग्राहक नहीं निकाल पाएंगे पैसे
RBI के द्वारा इन बैंकों पर लगाए गए इन प्रतिबंधों का खामियाजा अब ग्राहकों को भुगतना होगा। उनके अपने ही अकाउंट से पैसे निकालने पर पाबंदी लग गई है। कहा गया है कि HCBL Co-operative Bank, Adarsh Mahila Nagari Sahakari Bank Maryadit और Shimsha Sahakara Bank Niyamitha के ग्राहक अपने अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाएंगे।
वहीं Uravakonda Co-operative Town Bank और Shankarrao Mohite Patil Sahakari Bank के ग्राहक अपने अकाउंट से 5 हज़ार रुपए तक निकाल सकते हैं। Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation की तरफ से योग्य ग्राहकों 5 लाख तक का इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं।