एक बैंक पर 5 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई है
Reserve Bank of India (RBI) ने एक बैंक पर 5 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई है। बैंक पर यह पेनल्टी 5 दिसंबर को लगाई गई है। बैंक पर कई तरह के नियमों के उल्लंघन का आरोप है। यह पेनल्टी Bharat Cooperative Bank Limited, Bengaluru पर लगाई गई है।
RBI ने दो बैंकों पर लगाई पेनाल्टी
बताते चलें कि RBI ने अपने नोटिस में बताया है कि Section 47 A (1) (c) read, Section 46 (4) (i), Banking Regulation Act, 1949 (AACS) के Section 56 के उल्लंघन का आरोप है। आरबीआई कई ऐसे बैंकों पर कार्यवाही करता है और पेनाल्टी लगाता है अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है।
उल्लंघन मामले में लगाई जाती है पेनाल्टी
इसके अलावा Arunachal Pradesh Rural Bank पर भी 2 दिसंबर 2022 को आरबीआई के नियमों के उल्लंघन मामले में 2 लाख रुपए की पेनाल्टी लगा दी है। इस बैंक पर Banking Regulation Act, 1949 के Section 51(1) आदि के उल्लंघन के मामले में पेनाल्टी लगाई गई है। नियमों के उल्लंघन मामले में और इस तरह की गलती पर बैंकों पर पेनाल्टी लगाई जाती है।