बैंकों के लिए RBI के निर्देशों का पालन अनिवार्य
बैंकों समेत सभी तरह के आर्थिक प्लेटफार्म को आरबीआई के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अनिवार्य होता है। वहीं RBI भी इनपर अपनी पूरी नज़र रखता है ताकि कोई गड़बड़ी न करे। समय समय पर बैंकों पर जुर्माने की खबर आती रहती है। एक बार फिर से इसी तरह का मामला प्रकाश में आया है जब Reserve Bank of India ने Amazon Pay India Pvt Ltd पर 3.06 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
3 करोड़ का लगा जुर्माना
दरअसल, आरबीआई ने Amazon Pay India Pvt Ltd पर 3.06 करोड़ का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना KYC (Know Your Customer) और PPIs (Prepaid Payment Instruments) के उल्लंघन नियमों के आधार पर लगाया गया है। अपने बयान में आरबीआई ने कहा है कि केवाईसी जरूरतों के नियमों के उल्लंघन के आधार पर यह कदम उठाया गया है।
वहीं इससे पहले भी सेंट्रल बैंक ने Amazon Pay (India) के शो कौज नोटिस दिया था और पीछा था कि उसे एक्सप्लेन करना चाहिए कि उसपर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाए।