RBI ने ग्राहकों के अपने खातों से पैसा निकालने पर रोक लगा दिया हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केरल के थोडुपुझा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Thodupuzha Urban Co-operative Bank) पर कड़ा एक्शन लिया है. इसके तहत ग्राहकों के अपने खातों से पैसा निकालने पर रोक लगा दी गई है. केंद्रीय बैंक ने इस को-ऑपरेटिव बैंक की खस्ता वित्तीय हालत को देखते हुए उसपर कई पाबंदी लगाई हैं. रिजर्व बैंक ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि यह रोक 23 अगस्त, 2022 को कारोबार की समाप्ति के साथ लागू हो गई है.
RBI का प्रतिबंध
- कोई नया लोन नही
- कोई नया क़र्ज़ या उसका Renewal नही
- कोई Invest नही
- कोई जमा नही
- कोई पैसा निकासी नही
License नही हुआ हैं रद्द
8 सहकारी बैंकों पर जुर्माने
- मेहसाणा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक,
- महाराष्ट्र का वरुद अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक,
- मध्य प्रदेश का जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित,
- छिंदवाड़ा राज्य सहकारी बैंक मर्यादित
- छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित,
- रायपुर राज्य सहकारी बैंक मर्यादित