दो प्रवासियों को फ्रॉड केस के आरोप में गिरफ्तार किया गया
BAHRAIN में दो प्रवासियों को फ्रॉड केस के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। General Directorate of Anti-Corruption and Economic and Electronic Security ने इस बात की जानकारी दी है।
एक 65 वर्षीय प्रवासी महिला ने फ्रॉड का केस दर्ज कराया
बताते चलें कि Anti-Economic Crimes Directorate ने कहा है कि एक 65 वर्षीय प्रवासी महिला ने फ्रॉड का केस दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि उसे एक व्यक्ति का कॉल आया था जो बैंक अधिकारी होने का दावा कर रहा था।
बैंक डिटेल लेकर उससे BD5000 की ठगी
आरोपी में महिला से बैंक डिटेल लेकर उससे BD5000 की ठगी की गई। पुलिस ने मामले की जांच की और दो प्रवासियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।