RBL ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक के बोर्ड ने 15 फीसदी डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। बैंक के मुनाफे में सालाना आधा पर 30 फीसदी का उछाल आया है। बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 49 फीसदी बढ़ा है।
बैंक ने जनवरी से मार्च तक की तिमाही में छह लाख नए कस्टमर्स को जोड़ा है। आरबीएल बैंक ने 10 रुपए प्रति शेयर पर 1.50 रुपए प्रति शेयर पर डिविडेंड का ऐलान किया है। बैंक की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक बैंक का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 353 करोड़ रुपए रहा है।
वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 49 फीसदी बढ़कर 887 करोड़ रुपए हो गया है। मार्च तिमाही में बैंक का रिटर्न ऑफ एसेट (ROA) 1.08 फीसदी रहा है। बैंक के कुल डिपॉजिट में सालाना आधार पर 22 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।
जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी की NII सालाना आधार पर 17.87 फीसदी बढ़कर 1,357.28 करोड़ रुपए हो गई है। FY24 की चौथी तिमाही में आरबीएल बैंक का नेट एडवांस में 20 फीसदी बढ़कर 83,987 करोड़ रुपए हो गया है।
बैंक के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 64.59 फीसदी रिटर्न दिया है। RBL बैंक का मार्केट कैप 16.10 हजार करोड़ रुपए है।