RE Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड की हिमालय 450 (Himalayan 450) अफोर्डेबल एडवेंचर मोटरसाइकिल है। जिसके अंदर कंपनी की तरफ से अच्छे बैलेंस के साथ परफॉर्मेंस, कैपेबिलिटी और कंफर्ट ऑफर किया गया है।
RE Himalayan 450: टोटल 6,500 यूनिट की सेल हुई
जब से यह बाइक भारतीय मार्केट के अंदर लॉन्च हुई है तबसे लेकर इसके टोटल 6,500 यूनिट की सेल हुई है। इसमें 452cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड BS6 इंजन दिया गया है। 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ।
टॉप नॉच परफॉर्मेंस मिलेगी
परफॉर्मेंस के मामले में यह बाइक टॉप नॉच है, इसके अंदर ऑफ-रोड कंडीशन को हैंडल करने की कैपेबिलिटी है। बेस वेरिएंट के लिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.85 लाख से शुरू होती है। इसमें टोटल 4 वेरिएंट अवेलेबल है।
सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और सर्विस रिमाइंडर के साथ। डुअल चैनल ABS भी दिया गया है, इंप्रूव्ड ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए। इसमें एडजस्टेबल टू-पीस सीट दी गई है, कंफर्ट को बढ़ाने के लिए।