रिलायंस ने बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक’ में इस ट्रक को पेश किया. यह एक हेवी ड्यूटी ट्रक है. इंडिया एनर्जी वीक में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हाइड्रोजन इंजन वाले ट्रक की सबसे खास बात यह है कि इससे करीब-करीब जीरो उत्सर्जन होता है. हाइड्रोजन को सबसे क्लीन फ्यूल माना जाता है. इससे सिर्फ पानी और ऑक्सीजन का ही उत्सर्जन होता है. यह पारंपरिक डीजल ट्रक्स के बराबर ही परफॉर्मेंस देता है. साथ ही शोर भी कम करता है. इसकी परिचालन लागत भी कम है. इस तरह यह ग्रीन मोबिलिटी के भविष्य को एक नई परिभाषा देता है.
अशोक लेलैंड के साथ मिलकर बनाया ट्रक
इस यूनिक टेक्नोलॉजी को डेवलप करने में रिलायंस और इसके व्हीकल पार्टनर अशोक लेलैंड के साथ ही दूसरे टेक्निकल पार्टनर्स काम कर रहे हैं. पिछले साल 2022 की शुरुआत में पहला इंजन आया था. इस ट्रक में दो बड़े हाइड्रोजन सिलेंडर लगे हुए हैं.
देश का पहला H2ICE टेक्नोलॉजी वाली ट्रक
इस ट्रक के बारे में बताया गया है कि यह ऑन रोड़ देश का पहला H2ICE टेक्नोलॉजी वाली ट्रक है. ट्रक में परंपरागत डीजल ईंधन या तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) के स्थान पर हाइड्रोजन का इस्तेमाल होता है, तो इससे उत्सर्जन लगभग शून्य हो जाता है. H2ICE में H2 हाइड्रोजन का सूत्र है और आईसीई आंतरिक दहन इंजन के लिए है.
मैन्यूफैक्चरिंग लागत काफी ज्यादा
भारत सरकार हाइड्रोजन के उपयोग पर काफी जोर दे रही है. इसका उत्पादन बिजली के जरिए पानी को तोड़ करके किया जाता है. स्टील प्लांट्स से लेकर उर्वरक इकाइयों तक में हाइड्रोजन का उपयोग होता है. हालांकि, अभी हाइड्रोजन की मैन्यूफैक्चरिंग लागत काफी ज्यादा है. कई कंपनियां हाइड्रोजन मैन्यूफैक्चरिंग में इन्वेस्ट कर रही हैं.
अडानी ग्रुप भी कर रहा प्लानिंग
गौतम अडानी ग्रुप भी ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में उतरने की योजना बना रहा है. ग्रुप ने पिछले महीने हाइड्रोजन ट्रक की योजना की घोषणा की थी. अडानी ग्रुप ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह अगले 10 साल में ग्रीन हाइड्रोजन और इससे जुड़े इकोसिस्टम में 50 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है.
Hydrogen बिक्री Reliance Pump पर
घड़ी में प्रयोग होने वाला हाइड्रोजन इंजन के लिए इंधन रिलायंस पेट्रोल पंप अपने यहां उपलब्ध कराने लगी है ताकि भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी पहले से तैयार रहे. आपको बताते चलें भारत में टोयोटा ने अपने हाइड्रोजन गाड़ियों को उतारना शुरू कर दिया है और इसको सामान्य शोरूम में भी बिक्री के लिए जल्द रखा जाने लगेगा.