Realme Neo 7 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह MediaTek Dimensity 9300+ chipset से है। इसमें dual rear camera setup भी दिया गया है। अगर आप कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इसे खरीद सकते हैं।
क्या है Realme Neo 7 स्मार्ट फोन के स्पेसिफिकेशन?
इस स्मार्टफोन Realme Neo 7 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.78-inch 1.5K(1,264x,2,780 pixels) 8T LTPO display दिया गया है। इसमें 6,000nits peak brightness, 2,600Hz touch sampling rate दिया गया है। 2160Hz high-frequency PWM dimming और रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह 16GB RAM और अधिकतम 1TB storage के साथ MediaTek Dimensity 9300+ chipset दिया गया है। 50 एमपी का कैमरा दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 12GB + 256GB RAM और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs. 24,000 है। 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसकी Rs. 26,000 कीमत है। यह Meteorite Black, Starship, और Submersible कलर ऑप्शन दिया गया है।