Redmi लेकर आया यह फोन
Redmi ने अपना एक सस्ता फोन लॉन्च कर दिया है। Redmi 12C को कंपनी ने लॉन्च किया है जिसमें कई शानदार फीचर्स हैं और कीमत भी कम है। यह Redmi 10C का अपग्रेडेड वर्जन है, जो ग्राहकों को बेहद पसंद आ सकता है। आइए जानते हैं कि कार की कीमत और खासियत क्या है।
क्या हैं इस फोन के फीचर्स?
इस फोन में 6.71 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 GPU, 6 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक eMMC 5.1 फ्लैश मेमोरी दिया गया है। यह फोन सी ब्लू, मिंट ग्रीन, शैडो ब्लैक और लावेंडर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
कैमरे की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। साथ ही फ्लैशलाइट भी है। इसमें 10W की चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक, 4जी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट की सुवधा मौजूद हैं। अभी फिलहाल इसे केवल घरेलू मार्केट में ही लॉन्च किया गया है।
क्या है कीमत?
इस फोन की शुरुवाती कीमत 699 चीनी युआन यानी करीब 8,400 रुपये है। इसका 4 जीबी रैम और 128 जीबी वाला मॉडल 9,600 रुपये और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,800 रुपये है।