Redmi A3: रेडमी कंपनी 14 फरवरी को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यह कंपनी के रेडमी A2 का सक्सेसर होगा। इसके बारे में स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की डिटेल लॉन्च से पहले ही सामने आ गई हैं।
Redmi A3: कीमत ₹7,000 से ₹8,000 के बीच
इस अपकमिंग फोन को आप फ्लिपकार्ट के जरिए पाएंगे। कंपनी ने यह कंफर्म कर दिया है। इसका नाम रेडमी A3 होगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में इस फोन की कीमत ₹7,000 से लेकर ₹8,000 के बीच हो सकती है।
ऑल-न्यू “हेलो डिजाइन” मिलेगा
एक माइक्रोसाइट ने इस चीज का खुलासा किया है, कि इसमें ऑल-न्यू हेलो डिजाइन मिलेगा और बड़ा सर्कुलर मॉड्यूल होगा कैमरा सेंसर में। बैक साइड में फॉक्स लेदर का पैनल और जो लुक है, वह प्रीमियम देने की कोशिश की गई है।
5,000 mAh की बड़ी बैटरी
इस अपकमिंग फोन में 6GB की रैम के साथ 6GB की ही वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलेगा और फोन में बड़ी 5,000 mAh की बैटरी ऑफर की जाएगी। अभी ऑफीशियली इसके पूरे स्पेसिफिकेशन और एग्जैक्ट कीमत सामने नहीं आई है।