कंपनी ने भारत में लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन सीरीज
Xiaomi ने भारत में अपना Redmi Note 13 5G series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G को लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें 6.67-inch curved AMOLED display दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1.5K है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही 1800 nits की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है।
Redmi Note 13 Pro+ 5G की खासियत की बात करें तो यह MediaTek Dimensity 7200-Ultra chipset से लैस है। इसमें LPDDR5 RAM और UFS 3.1 storage variants दिया गया है। वहीं 120W fast charging के साथ 5,000mAh battery दी गई है।
बाकी सीरीज में भी दिए गए हैं बेहतरीन फीचर्स, क्या है Redmi Note 13 5G series की कीमत?
इन स्मार्ट फोन के कीमत की बात करें तो यह सारे मिड रेंज स्मार्टफोन हैं। 6GB RAM/128GB storage variant की कीमत ₹18,999 है। 8GB RAM/128GB storage variant की कीमत ₹20,999 है और 8GB RAM/256GB storage variant की कीमत ₹22,999 है।