सऊदी में नया वेरिएंट मिलने के बाद सुरक्षा जरूरी
सऊदी में COVID-19 वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा एक नई जानकारी सामने आई है जिसमें कहा गया है कि नया वेरिएंट मिलने के बाद सुरक्षा जरूरी है। इस बात की जानकारी दी गई है कि vulnerable categories, यानी कि ऐसे लोग जिन्हें COVID-19 संक्रमण का खतरा अधि है, उन्हें अपडेटेड वैक्सीन लेना होगा।
कैसे ले सकते हैं वैक्सीन?
अधिकारियों ने बताया है कि Sehaty app पर कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा लेना होगा। गर्भवती महिलाएं, 50 या इससे अधिक उम्र के लोग, स्वास्थ्य कर्मचारी जो डायरेक्टली मरीजों के संपर्क में हों, chronic immunosuppressive diseases के मरीज, एक्टिव कैंसर के रोगी आदि को वैक्सीन लेना अनिवार्य है। अगर आप इन कैटेगरी में आते हैं तो वैक्सीन जरूर लें।
सऊदी में COVID-19 के खिलाफ बचने के लिए लागू किए गए नियमों को हटा लिया गया है। लेकिन JN.1 वेरिएंट के मिलने के बाद बचने के लिए एहतियात नियमों का पालन जरूरी है।