Good shares to buy. शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आज बाजार लगातार पिछले शनिवार, रविवार तथा सोमवार को बंद होने के बाद खुल रहा है. बाजार की रफ्तार कई कारकों पर निर्भर होने वाली है जिसमें सबसे प्रमुख कारक अमेरिकी फेड रिजर्व का रुख होने वाला है. इन सब के बावजूद विशेषज्ञों ने भारतीय मार्केट के 3 शेयर को मजबूत बाय रेटिंग दिया है.

Reliance के शेयर. 16% तक मिलेगा लाभ

विशेषज्ञों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर मौजूदा कीमत से 16% और ऊपर जाने के लिए पोटेंशियल रखता है और यह आसानी से मार्केट मूवमेंट के साथ मौजूदा कीमत 2419.90 रुपए से ₹3000 तक पहुंच सकेगा.

CSB BANK के शेयर. 14% तक मिलेगा लाभ

प्राइस मोमेंटम के आधार पर विशेषज्ञ बता रहे हैं कि सीएसबी बैंक के शेयर मौजूदा कीमत से 14% और ऊपर जाएंगे हालाकी पिछले कारोबारी दिन में यह शेयर 4.5% टूटा है लेकिन फिर भी विशेषज्ञ कहते हैं कि यह शेयर अच्छी कमाई देने वाले शेयरों में से एक हैं.

  • पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 23% का रिटर्न दिया है.
  • पिछले 1 महीने में इस शेर ने 10.56% का रिटर्न दिया है.
  • विशेषज्ञ कहते हैं कि यह स्टॉक मौजूदा कीमत ₹280 के मुकाबले ₹320 तक जाने के आसार हैं.

Navneet Education Limited के शेयर. 27.8% तक का मिलेगा रिटर्न

यह कंपनी प्रिंट और डिजिटल माध्यम से एजुकेशनल कंटेंट बनाती हैं. कंपनी कई भाषाओं में पुस्तकें और संबंधित एजुकेशन मटेरियल बनाती है और छपती हैं.

  • इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 महीने में 19.85% का रिटर्न दिया है.
  • इस कंपनी के शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को नकारात्मक 17.89% का रिटर्न दिया है.
  • विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा ₹115 के कीमत से यह शेयर ₹160 के कीमत तक जाएगा. इस शेयर में भी निवेश करना फायदेमंद हो सकता है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.