अडानी के ऊपर आए हुए हिंडोनवर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद कई शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। कई शेयरों ने रिकवरी करना शुरू किया लेकिन अभी अपने रिकॉर्ड स्तर से काफी नीचे हैं। अदानीग्रीन के शेयर 3000 के उच्चतम स्कोर से ₹439 के 52 सप्ताह के निचले स्तर तक पहुंचा।
कंपनी का लाभ हुआ 4 गुना।
अडानी के एनर्जी कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी ने अपने चौथे क्वार्टर का लाभ जारी कर दिया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले क्वार्टर 4 के मुकाबले 4 गुना रहा है। ठीक तो हजार 22 में जारी हुए नतीजे के अनुसार कंपनी ने 121 करोड़ का मुनाफा कमाया था लेकिन 2023 में क्वार्टर 4 में जारी हुए नतीजे के अनुसार कंपनी ने 507 करोड का प्रॉफिट कमाया है जोकि 4 गुने से भी ज्यादा हैं।
शेयर को लगेंगे रॉकेट।
Adani समूह के इस कंपनी के द्वारा जारी हुए रिजल्ट के बाद इस शेयर में तेजी से उछाल देखने को मिल सकता है।
जहां तक इस कंपनी के शेयर की रिकवरी की बात करें तो 27 फरवरी को ₹462 पर बंद हुआ यह शेयर 28 अप्रैल को ₹952 पर बंद हुआ। महज 2 महीने में कंपनी के शेयर अपने गिरावट के बाद अपने निवेशकों को दोगुना रिटर्न दे चुके हैं।