JIO ने 2.5GB डेली डाटा वाला प्लान लॉन्च किया
Reliance Jio ने मार्केट में 2 नए प्लान लॉन्च कर दिए है जिसके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है। Jio website, MyJio app समेत सभी तरह के रिचार्ज प्लेटफॉर्म के माध्यम से नए प्लान का लाभ उठाया जा सकता है। इस प्लान में 2.5GB डेली डाटा दिया जाएगा।
Jio ₹349 plan
यह नया प्लान है जिसमें ग्राहकों को 2.5GB daily data और unlimited voice calling की सुविधा 30 दिन के लिए दी जायेगी। यानी कि आपको 30 दिन के लिए 75GB डाटा का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा JioCinema, JioTV, JioSecurity और JioCloud का भी लाभ उठाया जा सकता है। वहीं प्रतिदिन 100 SMS भी कर पाएंगे।
Jio ₹899 plan
यह नया प्लान है जिसमें ग्राहकों को 2.5GB daily data और unlimited voice calling की सुविधा 90 दिन के लिए दी जायेगी। यानी कि आपको 90 दिन के लिए 225GB डाटा का लाभ दिया जाएगा। ग्राहक प्रतिदिन 100 SMS भी भेज सकते हैं। साथ ही JioCinema, JioTV, JioSecurity और JioCloud का भी लाभ उठाया जा सकता है।
Jio ₹2,023 plan
इस प्लान में ग्राहक को 630 GB डाटा का लाभ दिया जाता है जिसमें 2.5GB प्रतिदिन मिलेगा। डाटा खत्म होने के बाद 64kbps दैनिक स्पीड दी जाएगी। ग्राहक प्रतिदिन 100 SMS भी भेज सकते हैं। यह प्रीपेड प्लान है।
Jio ₹2,999 plan
यह भी प्रीपेड प्लान है। इसमें unlimited 912.5GB data दिया जा रहा है जिसमें 2.5GB प्रतिदिन का लाभ मिलेगा। डाटा खत्म होने के बाद 64kbps दैनिक स्पीड दी जाएगी।