भारत के लिए उड़ान भर रहे फ्लाइट में अब भारत के डीजीसीए के द्वारा जारी किए गए नियमावली का कठोरता से पालन होने लगा है जिसमें कहा गया है कि अगर कोरोनावायरस की कोई भी मामले या चान्स होते हैं तो तुरंत यात्री को फ्लाइट से उतार दिया जाए इसमें मां सही तरीके से ना पहनना भी शामिल है.
तमिलनाडु से कोलकाता जा रहे 35 वर्षीय एक यात्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना मिलने के बाद सोमवार को उसे विमान से उतार दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि यात्री मुंबई के रास्ते कोलकाता जाने वाला था और उसके पास कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट भी थी, लेकिन बाद में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी को इस संबंध में सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि यात्री को तुरंत विमान से उतार दिया गया और एम्बुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया।