सऊदी अरब के जन्म और पार्वती ऑफ सिविल एविएशन (GACA) ने एक नया बयान जारी किया है और सऊदी अरब के सारे एयरपोर्ट पर आगामी वायुयान सेवाओं की तैयारी की समीक्षा की है.
एतिहाद और प्रोटोकॉल के नियम के लागू करने के साथ ही सऊदी अरब आगामी महीने में चरणबद्ध तरीके से एयरपोर्ट पर हवाई सेवाओं का संचालन शुरू करेगा इसके लिए GACA ने सारे यात्रियों के लिए एक हैंडबुक बनाया है जो एयरपोर्ट पर यात्रियों को दिया जाएगा जिसमें सऊदी अरब के कोरोनावायरस प्रोटोकॉल और अन्य जानकारियां उपलब्ध रहेंगी.
हालांकि आपको किसी भी तरीके से यह मिसकनसेप्शन नहीं पालना चाहिए कि फ्लाइट सेवाएं भारत-पाकिस्तान या किसी अन्य जगहों के लिए शुरू की जा रही हैं. GACA ने इसे बस आगामी सेवाओं की शुरुआत से पहले की समीक्षा करार दिया है.
भारत के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवाएं सऊदी अरब के लिए चालू ना होने के वजह से भारतीय प्रवासी लाखों की संख्या में भारत में फंसे हुए हैं तो वहीं हजारों की संख्या में अन्य देशों में भी फंसे हुए हैं जिस देश के जरिए व ट्रांजित करते हुए सऊदी अरब आना चाह रहे थे.
हालांकि इन सबके बीच एक सबसे बड़ी चुनौती अभी कोरोनावायरस के संक्रमण के बढ़ने को लेकर है हालांकि लगातार कोरोनावायरस के वैक्सीनेशन का कार्यक्रम भी तेजी से जोरों पर है और इसमें लगातार वृद्धि की जा रही है.
जब तक GACA अगली आदेश में सेवाओं के सुचारू होने के तारीख की चर्चा ना करें आपको अधिकारिक सूत्रों के अलावा किसी भी अन्य खबरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए.