आरबीआई के द्वारा नया निर्देश दिया गया है
₹2000 की नोट को लेकर आरबीआई के द्वारा नया निर्देश दे दिया गया है। लोगों को यह नोट बदलने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। नोटबंदी के बाद सरकार की तरफ से ₹2000 की नोट जारी किए गए थे। लेकिन अब इस नोट को भी सरकुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया गया है।
ऐसी स्थिति में कई लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या फिर से ₹1000 के नोट उपयोग में आएंगे। इस बाबत रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी देते हुए इस बात को स्पष्ट कर दिया है।
गवर्नर शक्तिकांत दास ने ₹1000 के नोट पर दी जानकारी
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि ₹1000 की नोटों को फिर से दोबारा उपयोग में लाने का कोई प्लान नहीं है। अभी फिलहाल सरकार का ऐसा कोई प्लान नहीं है और वह इसपर विचार नहीं कर रही है।
नवंबर 2016 में 500 औऱ 1000 रुपये के नोटों के उपयोग को बंद कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2018—2019 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी।