विदेश में रह रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। विजा के शुल्क में बढ़ोतरी की जानकारी दी गई है। Finnish Ministry of the Interior के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि रेजिडेंस परमिट एप्लीकेशन के शुल्क में बढ़ोतरी किया जाएगा।
कब से लागू होगा नया शुल्क?
मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि रेजिडेंस परमिट एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग शुल्क में बढ़ोतरी की गई है जो कि 1 जनवरी 2025 से लागू हो चुका है। कहा गया है कि यह शुल्क ऑनलाइन और पेपर एप्लिकेशन दोनों पर लागू होगा। हालांकि फिर भी इलेक्ट्रॉनिक सबमिशन यानी कि ऑनलाईन आवेदन हमेशा ही पेपर के मुकाबले कम ही लगेगा।
कहा गया है कि आवेदन शुल्क को EUR 240 बढ़ा दिया गया है जो कि पहले EUR 220 लगता था। वहीं पेपर एप्लिकेशन के लिए आवेदक को EUR 350 चुकाना होगा जो कि पहले EUR 270 था। बताया गया है कि नया शुल्क 1 जनवरी बुधवार 2025 से लागू हो चुका है।