रेजिडेंस परमिट खो जाए तो क्या करें
सऊदी में अगर आपका रेजिडेंस परमिट खो जाता है तो ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए यह जानना जरूरी है। Saudi General Directorate of Passports के अनुसार अगर आप का रेजिडेंस परमिट खो जाता है तो इसकी जानकारी सबसे पहले तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।
सबसे पहले अधिकारियों को करें सूचित, अपना पासपोर्ट आदि रखें साथ
इसके बाद अपने नियोक्ता या फैमिली हेड के द्वारा एक लेटर भी प्रस्तुत करे जिसमें परमिट के खोने की सारी जानकारी लिखी हो। इससे अधिकारियों को समझने में आसानी होगी कि आखिर परमिट कैसे खोया और कहां खोया।
इतना लगेगा खर्च
इसके अलावा General Authority of Passports के द्वारा दिया गया लॉस फॉर्म भी भरें। आपके पास वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए। अगर खोए हुए परमिट का फोटो है तो यह और अच्छी बात होगी। इसमें SR500 से SR1,000 (₹21746 INR) खर्च आ सकता है।