SBI WHATSAPP Service started: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI के ग्राहक हैंतो आपके लिए खुशखबरी का मौका है. क्योंकि अब आपको बैंक में लंबी लाइन नहीं लगानी होगी। दरअसल SBI यूजर्स का सारा काम इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp से हो जाएगा।
SBI और WhatsApp में हुआ सेवा का करार
दरअसल SBI की तरफ से WhatsApp के साथ साझेदारी में एक नई सर्विस पेश की गई हैजो एसबीआई यूजर्स को घर बैठे सारी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। आइए जानते हैं कि WhatsApp से SBI यूजर्स को क्या सुविधाएं मिलेंगी और इन सर्विस का कैसे लुत्फ उठाया जा सकेगा.
इन कामों के लिए नही जाना होगा बैंक
SBI यूजर्स WhatsApp से अपना बैंक अकाउंट चेक कर पाएंगे कि आखिर उनके अकाउंट में कितने पैसे है? इसके अलावा SBI यूजर्स पिछले 5 लेनदेन का मिनी स्टेटमेंट हासिल कर पाएंगे। यह सर्विस SBI के सिनियर सिटिजन ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगी। इन ग्राहकों को बैंकों में लंबी लाइन नहीं लगानी होगी। सिनियर सिटिजन को अपनी पेंशन और अन्य डिटेल कि लिए बैंक नहीं विजिट करना होगा।
यह अपनाएं प्रक्रिया SBI WhatsApp Banking Step by Step process
- WhatsApp से अपने बैंक अकाउंट करें लिंक
- SBI यूजर्स को सिंपल एक मेसेज WARGE AC / No अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +917208933148 नंबर पर भेजना होगा।
- इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मेसेज मिलेगा।
ऐसे करें बैंक अकाउंट लिंक SBI WHATSAPP BANKING LINK ACCOUNT METHODE
- बैंक अकाउंट को WhatsApp पर साइनअप करने के बाद आपको +919022690226 नंबर पर Hi या फिर Hello लिखकर भेजना होगा।
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपको कौन सी सर्विस सेलेक्ट करनी है.
- यूजर्स अपने हिसाब से अकाउंट बैलेंसमिनी स्टेटमेंट का ऑप्शन मिलेगा।
- साथ ही WhatsApp बैंकिंग सर्विस को डीरजिस्टर्ड का ऑप्शन मिलेगा।
- इसके बाद यूजर्स अपनी बैंक अकाउंट डिटेल चेक कर पाएंगे।
- साथ ही पिछले 5 लेनदेन के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे।
- यूजर्स जब चाहेंगे, तो अपनी WhatsApp सर्विस को बंद कर पाएंगे।